Home: व्‍यापार व्‍यापार
पेटीएम को मिली बड़ी राहत, एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी UPI ऐप बनने की दी इजाजत

पेटीएम को मिली बड़ी राहत, एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी UPI ऐप बनने की दी इजाजत

व्‍यापार | व्‍यापार | 3/16/2024, 8:58 AM | Ground Zero Official

मुंबई। डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म Paytm को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से मल्टी-बैंक माडल के तहत थर्ड पार्टी ऐप का लाइसेंस मिल गया है। एनपीसीआइ ने गुरुवार को बताया कि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआइ और यस बैंक पेटीएम के लिए पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) बैंक के तौर पर काम करेंगे।

Yes Bank से मिलेगी विशेष मदद 

यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए यूपीआइ मर्चेंट के लिए मर्चेंट अधिग्रहण बैंक के तौर पर काम करेगा। एनपीसीआइ ने कहा है कि अब पेटीएम मौजूदा यूजर और मर्चेंट बिना किसी बाधा के यूपीआइ लेनदेन और आटो-पे सेवा जारी रख सकेंगे।

One97 को मिला ये आदेश  

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को सभी मौजूदा यूपीआइ हैंडल नए पीएसपी बैंक के पास जल्द से जल्द हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है। पेटीएम देश का सबसे बड़ा यूपीआइ पेमेंट सेवाप्रदाता है।

Paytm से 141 अरब का लेनदेन

फरवरी में पेटीएम से 141 अरब लेनदेन हुए थे। बता दें कि आरबीआइ ने पेटीएम की बैंकिंग शाखा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च के बाद खातों, पेटीएम वालेट, फास्टैग में किसी भी प्रकार की जमा स्वीकार नहीं करने का निर्देश दिया है।

LATEST