Home: खेल खेल
इस्लामाबाद यूनाइटेड आखिरी गेंद पर चैंपियन, नसीम शाह के छोटे भाई और इमाद वसीम ने मुल्तान सुल्तांस को दिया ‘दर्द’, बना रिकॉर्ड

इस्लामाबाद यूनाइटेड आखिरी गेंद पर चैंपियन, नसीम शाह के छोटे भाई और इमाद वसीम ने मुल्तान सुल्तांस को दिया ‘दर्द’, बना रिकॉर्ड

खेल | खेल | 3/19/2024, 8:54 AM | Ground Zero Official

कराची: इमाद वसीम (23/5 और नाबाद 19 रन) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपना तीसरा खिताब जीत लिया है। उसने खिताबी मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराया। रोमांचक फाइनल में मुल्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 159 रन बनाए थे। जवाब में इस्लामाबाद ने तेज शुरुआत की, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के बीच एक बार फिर इमाद वसीम ने मोर्चा संभाला और 17 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाते हुए टीम को तीसरा खिताब जितवा दिया। यहां कप्तान रिजवान की धीमी पारी टीम के लिए पनौती साबित हुई। दूसरी ओर, मुल्तान बदकिस्मत रही और लगातार तीसरी बार फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा।

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार जीता पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इससे पहले 2016 और 2018 का खिताब जीता था। इस तरह वह पाकिस्तान सुपर लीग इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी बन गई है। लाहौर कलंदर्स ने दो बार खिताब जीते हैं। इमाद वसीम को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि विनिंग टीम के कप्तान शादाब खान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

मुल्तान सुल्तांस पर अकेले भारी पड़े इमाद वसीम, झटके 5 विकेट

मैच की बात करें तो मुल्तान ने कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 159 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक उस्मान खान ने 40 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का के दम पर 57 रन ठोके, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 32 रनों की पारी खेली। कप्तान मोहम्मद रिजवान के नाम 26 गेंदों में 26 रन रहे। इमाद वसीम ने सिर्फ 23 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि शादाब खान ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इन दोनों ने मुल्तान के बल्लेबाजों के हौसले पस्त कर दिए।

इस्लामाबाद ने आखिरी गेंद पर दर्ज की रोमांचक जीत

जवाब में इस्लामाबाद को मार्टिन गुप्टिल (50 रन, 32 गेंद, 4 चौके और 3 छक्के) और कोलिन मुनरो (13 गेंदों में 4 चौके के दम पर 17 रन) ने तेज शुरुआत दी। हालांकि, इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए। इस बीच आजम खान ने 22 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का के दम पर 30 रन ठोके तो आखिरी में नसीम शाह ने 9 गेंदों में तेज 17 रन की पारी खेली। इमाद 19 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी और मोहम्मद अली को हुनैन शाह ने चौका जड़ते हुए इस्लामाबाद को जीत दिला दी।

पीएसएल 2024 फाइनल किसने जीता?

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में मुल्तान सुल्तांस को 2 विकेट से हराया। कराची के नेशनल स्टेडियम में मैच आखिरी गेंद पर जीती इस्लामाबाद टीम। यह उसका रिकॉर्ड तीसरा खिताब है।

पाकिस्तान सुपर लीग की 2016 से 2014 तक की विनर-रनरअप की लिस्ट

सीजन    विनररनरअप
2024 इस्लामाबाद यूनाइटेड        मुल्तान सुल्तांस
2023 लाहौर कलंदर्समुल्तान सुल्तांस
2022 लाहौर कलंदर्समुल्तान सुल्तांस
2021 मुल्तान सुल्तांसपेशावर जालमी
2020 कराची किंग्सलाहौर कलंदर्स
2019 क्वेटा ग्लैडिएटर्सपेशावर जालमी
2018 इस्लामाबाद यूनाइटेडपेशावर जालमी
2017पेशावर जालमीक्वेटा ग्लैडिएटर्स
2016इस्लामाबाद यूनाइटेडपेशावर जाल्मी

LATEST