Home: उत्तर प्रदेश क्राइम
Ghaziabad Murder: रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, भांजे पर आरोप

Ghaziabad Murder: रंजिश में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, भांजे पर आरोप

उत्तर प्रदेश | क्राइम | 5/13/2024, 2:15 PM | Ground Zero Official

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव ने रविवार को बताया कि विक्रम मावी (55) नामक प्रॉपर्टी डीलर पर शनिवार रात करीब नौ बजे कुछ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और धारदार हथियार से भी हमला किया, उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे सागर मावी ने अपने चचेरे भाई पवन भाटी समेत 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

सागर ने पुलिस को बताया है कि शनिवार रात करीब नौ बजे वह और उसके पिता प्रेम नगर कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय से लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर गांव जा रहे थे, रास्ते में उसके चचेरे भाई पवन भाटी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। सागर का कहना है कि वह तो किसी तरह बचकर निकल गया लेकिन हमलावरों ने उसके पिता पर न सिर्फ धारदार हथियारों से हमला किया बल्कि चार गोलियां भी मारीं।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक मारे गए प्रॉपर्टी डीलर और उसके हत्यारोपी भतीजे भाटी दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों के खिलाफ पांच-पांच मामले दर्ज हैं। यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पवन भाटी के पिता, मां और पत्नी तथा हत्या में शामिल एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।

LATEST