Home: देश सामान्य
Delhi Fire News: मयूर विहार में आग लगने से 13 झुग्गियां जलकर हुईं राख, दो सिलेंडर भी फटे

Delhi Fire News: मयूर विहार में आग लगने से 13 झुग्गियां जलकर हुईं राख, दो सिलेंडर भी फटे

देश | सामान्य | 5/26/2024, 2:44 AM | Ground Zero Official

नई दिल्ली : दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के चिल्ला खादर इलाके में आग लगने से कम से कम 12 झुग्गियां जलकर खाक हो गयी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बारे में सुबह 10 बजकर 46 मिनट पर सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियों को घटनास्थल के लिए भेजा गया। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दमकल की गाड़ियों को आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।''

LATEST