Nithari Case: कोली को बरी करने के फैसले खिलाफ सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, 18 साल पहले बच्चों के मिले थे कंकाल
देश | क्राइम | 7/9/2024, 12:19 PM | Ground Zero Official
सुप्रीम कोर्ट 2006 के सनसनीखेज निठारी हत्याकांड में आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। शीर्ष अदालत ने याचिकाओं पर नोटिस जारी कर कोली से जवाब मांगा है।
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश जारी किया। मेहता ने तर्क दिया कि सुरेंद्र कोली एक सीरियल किलर है जो बच्चियों को लालच देता था और उनकी हत्या कर देता था। हत्याओं को वीभत्स बताते हुए उन्होंने पीठ से कहा कि उस पर नरभक्षण के आरोप थे और ट्रायल कोर्ट ने कोली को मौत की सजा दी थी लेकिन इलाहाबाद हाइकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलट दिया। शीर्ष अदालत ने मई में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाले पीड़ित के पिता की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी। पीठ ने कहा कि सीबीआई की याचिकाएं उक्त याचिका के साथ सुनवाई के लिए आएंगी।
हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में किया था बरी
जांच के बाद पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली पर सीबीआई ने हत्या और दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। दोनों को दोषी ठहराया गया और मौत की सजा सुनाई गई। कोली को 12 मामलों में और पंढेर को 2 मामलों में दोषी ठहराया गया था लेकिन अक्तूबर 2023 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंढेर और कोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।
पंढेर के घर के पीछे नाले से मिले थे कंकाल
नोएडा के निठारी में 29 दिसंबर, 2006 को कारोबारी मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पीछे नाले से आठ बच्चों के कंकाल के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई थी। घर के आसपास इलाके में नालों की और खुदाई तथा तलाशी में और कंकाल मिले। इनमें से अधिकतर कंकाल उन गरीब बच्चों और लड़कियों के थे जो इलाके से लापता थे। सीबीआई ने 10 दिन के अंदर मामले में जांच संभाली थी और उसकी तलाशी में और कंकाल बरामद हुए थे।
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...