Home: देश क्राइम
Delhi Crime: 50 लाख रुपये के काजू लेकर भागने वाला ट्रक चालक समेत दो गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

Delhi Crime: 50 लाख रुपये के काजू लेकर भागने वाला ट्रक चालक समेत दो गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी

देश | क्राइम | 7/10/2024, 12:12 PM | Ground Zero Official

नई दिल्ली: लॉरेंस रोड स्थित एक गोदाम से दूसरी पार्टी के पास लगभग 50 लाख कीमत के काजू लेकर निकला एक ट्रक अचानक रास्ते से लापता हो गया। बदरपुर स्थित जिस पार्टी के पास पहुंचने थे। उसने जब फोन किया तो ट्रक का ड्राइवर भी गायब था। जिसके बाद दोनों कारोबारी पार्टियों में खलबली पड़ गई। इसी बीच ध्यान आया कि जिस ट्रक से माल भेजा गया है, उसमें जीपीएस है। उसकी मदद से लोकेशन ट्रेस की तो आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दिखाई दी। पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद दो थानों की पुलिस सक्रिय हुई। कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद केशवपुरम थाने की पुलिस ने उस ट्रक को रोड किनारे सुनसान जगह ट्रेस कर लिया। मगर उसमें से सारा माल गायब था।

12 घंटे के अंदर हो गई रिकवरी

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से रूट्स का पता किया। साथ ही ड्राइवर के मोबाइल नंबर की सीडीआर और लोकेशन चैक की। लगभग 12 घंटे के अंदर केशवपुरम पुलिस ने पचास लाख रुपये से ज्यादा के ड्राई फ्रूट्स की 100% रिकवरी के साथ ड्राइवर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

कैेसे पुलिस ने दिया सफल ऑपरेशन को अंजाम?

पुलिस अफसर के मुताबिक, केशवपुरम एसएचओ राजेश कुमार व उनकी टीम ने इस केस को सुलझाया है। दरअसल, शनिवार को केशवपुरम पुलिस को एक कारोबारी ने अपने ड्राइवर फैजान के खिलाफ पचास लाख रुपये के ड्राइ फ्रूट लेकर फरार हो जाने की शिकायत दी थी। फैजान को ट्रक में करीब पचास लाख रुपये के ड्राइ फ्रूट लेकर लॉरेंस रोड स्थित कॉल्ड स्टोर से बदरपुर लिए भेजा गया था। मगर वह तय समय से भी अधिक गुजर जाने के बावजूद भी नहीं पहुंचा। फैजान से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। उसका फोन स्विच ऑफ था। ट्रक में लगे जीपीएस से गाड़ी की लोकेशन आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन इलाके में आई। मौके पर लावारिस हालत में गाड़ी खड़ी थी।

पुलिस का दावा है कि सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। काफी मशक्कत के बाद आरोपी ड्राइवर फैजान को गिरफ्तार किया। साथ ही इस पूरी साजिश में मददगार शब्बीर नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। को सदर बाजार इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर एक किराए के गोदाम में चोरी किया सामान भी जब्त कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानने की कोशिश कर रही है कि उसके संपर्क में और कौन था। इनकी निशानदेही पर सदर बाजार, सब्जी मंडी, पुरानी दिल्ली के अलग अलग इलाके से पूरा माल बरामद किया गया। इन जगहों पर थोड़ा थोड़ा मामल उतारा था। ताकि किसी को शक न हो। फैजान और शब्बीर ने ही प्लान करके इस घटना को अंजाम दिया था। इस माल को आगे बेचने की तैयारी थी। अभी पूछताछ जारी है।

LATEST