करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत, कबूतर पकड़ने के लिए निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में थे उतरे
उत्तर प्रदेश | क्राइम | 8/1/2024, 2:35 AM | Ground Zero Official
बीते दिनों दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में अचानक पानी आ जाने से कई बच्चे उसमें फंस गए थे जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से बेसमेंट काफी चर्चा में हैं. इसी बीच यूपी के देवबंद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां बुधवार को करंट की चपेट में आकर दो नाबालिग सगे भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
देवबंद के मोहल्ला बड़जियाउलहक में अवैध बेसमेंट में बरसात का पानी इकट्ठा हो गया. यहां करंट की चपेट आने से 15 साल के हुजैफ और 11 साल के सुफियान की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, नगर देवबंद के मोहल्ला बड़जियाउलहक में एक बेसमेंट का काम चल रहा है. बेसमेंट में बरसात का पानी भर गया. भरे हुए पानी को पंप लगाकर निकलवाया जा रहा था.
कबूतर पकड़ने गए थे बच्चे
इसी बीच, मोहल्ला बड़जियाउल हक निवासी सगे भाई 15 साल के हुजेफ और 11 साल के सुफियान उस ओर कबूतर पकड़ने के लिए चले गए. उन्हें वहां करंट लग गया और वह पानी में गिर पड़े. काफी समय बाद मोहल्ले वासियों ने उन्हें देखा और नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दोनों नाबालिग भाइयों की मौत की खबर से मृतकों के परिवार समेत पूरे देवबंद में मातम पसर गया. गुस्साए मोहल्ला वासियों और परिजनों ने बेसमेंट के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और शांत किया और मर्तक भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
लोहे के पिलर को छूने से लगा करंट
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने बताया कि बुधवार दोपहर तीन बजे बढजिया उलहक के रहने वाले नौशाद कुरेशी के बेटे हुजैफ और सुफियान को घर के पास के एक निर्माणाधीन बेसमेंट के एक लोहे के पिलर को छूने से करंट लग गया. उन्होंने बताया कि दोनों भाई बेसमेंट में कबूतर पकड़ने गये थे, लेकिन उन्होंने गलती से लोहे के पिलर को छू लिया, जिसमें करंट आ रहा था. अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में बारिश का पानी भरा हुआ था. जैन ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह दोनों बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...