Home: फिल्म जगत फिल्म जगत
कल्कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन छोड़ने के लिए नहीं है तैयार, अब भी जलवा बरकरार

कल्कि बॉक्स ऑफिस का सिंहासन छोड़ने के लिए नहीं है तैयार, अब भी जलवा बरकरार

फिल्म जगत | फिल्म जगत | 8/1/2024, 5:05 AM | Ground Zero Official

भले ही प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी धमाल मचा रही है. ये साइंस फिक्शन फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है. फिलहाल इसके निशाने पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की जबरदस्त हिट 'जवान' को पीछे छोड़ना है. इन सबके बीच चलिए जानते हैं ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के 35वें दिन कितना बिजनेस किया है?

‘कल्कि 2898 एडी’ ने 35वें दिन कितना किया कलेक्शन

‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर थकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म रिलीज के एक महीने बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में कामयाब हो रही है. दरअसल फिल्म की दमदार कहानी और इसकी मेगा स्टार कास्ट ने ऑडियंस को मोह लिया है जिसके चलते फिल्म का क्रेज अब भी बना हुआ है. दिलचस्प बात ये है कि एक महीने पुरानी ये फिल्म कई लेटेस्ट फिल्मों से ज्यादा कमाई कर रही है और अपने कलेक्शन में हर दिन करोड़ों का इजाफा कर रही है.

‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई पर गौर करें तो फिल्म का पहले हफ्ते का कारोबार 414.85 करोड़, दूसरे हफ्ते की कलेक्शन 128.5 करोड़, तीसरे हफ्ते का कारोबार 56.1 करोड़ और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 24.4 करोड़ रहा. वहीं पांचवें हफ्ते के पांचवे फ्राइडे फिल्म ने 125 करोड़ कमाए. जबकि पांचवें शनिवार को 2.9 करोड़, पांचवें रविवार 4 करोड़, पांचवें सोमवार 1.05 करोड़ और पांचवें मंगलवार को 95 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 35वें दिन यानी पांचवें बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पांचवें बुधवार को 1 करोड़ रुपये कमाए हैं.
  • इसके बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ का पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 634.32 करोड़ रुपये हो गया है.

‘कल्कि 2898 एडी’ अब जवान का रिकॉर्ड तोड़ने से चंद करोड़ दूर

‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के एक महीने के भीतर तमाम फिल्मों को धूल चटाई है. वहीं अब ये शाहरुख खान की 2023 की ब्लॉकबस्टर जवान के  भारतीय बॉक्स ऑफिस के लाइफ टाइम कलेक्शन (643.87) को मात देने के बेहद करीब पहुंच चुकी है. बस 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन होते ही ‘कल्कि 2898 एडी’ ये माइल स्टोन भी पार कर लेगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस वीकेंड तक फिल्म शाहरुख खान स्टारर फिल्म को धूल चटा पाती है या नहीं.

LATEST