Home: ग्रेटर नोएडा क्राइम
अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों पर हुई करवाई, 1 करोड़ जुर्माना वसूला

अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों पर हुई करवाई, 1 करोड़ जुर्माना वसूला

ग्रेटर नोएडा | क्राइम | 9/1/2024, 12:33 PM | Ground Zero Official

गौतमबुद्धनगर में आज शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामग्री के अवैध परिवहन के खिलाफ एक बड़े प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत राजस्थान, हरियाणा से रोडी, गिट्टी ,रेता लादकर गौतमबुद्धनगर आने वाले 12 और अन्य सामान ढोने वाली 5 ओवर लोड कुल 17 ओवर लोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

अवैध परिवहनों पर लगा लाखों का जुर्माना

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान खनन विभाग द्वारा बिना परमिट और ओवरलोड वाहनों पर 3 लाख 8 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, जबकि परिवहन विभाग ने 8 लाख 39 हजार रुपए का जुर्माना और कर लगाया। इस प्रकार कुल मिलाकर लगभग 11 लाख 47 हजार रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया। साथ ही सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट निलंबित करने की सिफारिश की गई है।

पुलिस और प्रवर्तन कर्मी रहे शामिल

इस अभियान को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में गठित 8 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यबल ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इनमें नायब तहसीलदार दादरी प्रज्ञा सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी सहित यात्री कर अधिकारी राजेश मोहन के साथ-साथ पुलिस और प्रवर्तन कर्मी भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि इस प्रकार की प्रवर्तन कार्यवाही आगे भी जारी किया जाएगा और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के साथ नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ओवर लोड और अवैध खनन सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं या नही।

LATEST