Home: उत्तर प्रदेश क्राइम
लखनऊ में LLB कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता NIA में IG पद पर तैनात

लखनऊ में LLB कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता NIA में IG पद पर तैनात

उत्तर प्रदेश | क्राइम | 9/2/2024, 4:51 AM | Ground Zero Official

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी लखनऊ में एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई, जिससे राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। उनके पिता एनआईए दिल्ली के आईजी पद पर तैनात हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

यह मामला लखनऊ की राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का है। 19 साल की अनिका रस्तोगी लॉ यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष एलएलबी की छात्रा थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वह रात में अपने हॉस्टल के कमरे में गई थी। साथी सुबह अनिका को बुलाने के लिए उसके कमरे में गए। उन्होंने काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन न तो दरवाजा खुला और न ही अंदर से कोई आवाज आई।

कमरे में मिला छात्रा का शव

इस पर दोस्तों को चिंता हुई और उन्होंने अनिका के कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वे चौंक गए। हॉस्टल कमरे के फर्श पर संदिग्ध हालत में छात्रा का शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना यूनिवर्सिटी और हॉस्टल प्रशासन को दी। फिर हॉस्टल स्टाफ ने फोन कर पुलिस को बुलाया।

मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस

इस घटना से पूरी यूनिवर्सिटी और हॉस्टल में हड़कंप मच गया। सूचनी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कमरे की छानबीन कर रही है। पुलिस अनिका के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है। अनिका के पिता संतोष रस्तोगी आईपीएस अधिकारी हैं और वे इस वक्त एनआईए दिल्ली में आईजी हैं। पुलिस ने छात्रा के घरवालों को मामले की जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि छात्रा की मौत कैसे हुई।

LATEST