7 महीने की 'प्रेगनेंट' पैरा एथलीट ने रचा इतिहास, मेडल जीतकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
खेल | खेल | 9/2/2024, 5:20 AM | Ground Zero Official
नई दिल्ली। Jodie Grinham Bronze Medal: दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है। वो न सिर्फ एक बच्चे को जन्म देती है, बल्कि उसकी देखरेख के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है। अब तक मां की ममता को लेकर काफी किस्से देखे है, लेकिन पैरालंपिक में एक मां के जज्बे को देखकर आप भी उन्हें सलाम ठोकेंगे।
पैरालंपिक जैसे बड़े मंच पर मेडल जीतना कोई आसान बात नहीं होती। पैरा खिलाड़ियों की अपनी-अपनी जिंदगी में संघर्ष की कहानी रही है, किसी का बचपन में एक्सीडेंट में हाथ नहीं रहा, तो किसी का पांव नहीं है, लेकिन फिर भी इन एथलीट्स में कुछ करने की हिम्मत है तो इस मंच पर वह अपना टैलेंट दिखा रहे हैं।
हाल ही में ऐसा ही ग्रेट ब्रिटेन की महिला एथलीट ने कमाल कर दिखाया। इस महिला तीरंदाज ने 7 महीने की प्रेग्नेंट होने के बावजूद पैरालंपिक में हिस्सा लिया और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
इस महिला का नाम जोडी ग्रिनहम है, जो पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली गर्भवती पैरालंपिक एथलीट बन गई हैं। ग्रिनहम ने जिस तीरंदाज को हराकर कांस्य पदक जीता, वह तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी थी।
7 महीने के प्रेग्नेंट Jodie Grinham ने Paralympics में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
दरअसल, 28 हफ्तों की प्रेग्नेंट एथलीट जोडी ग्रिनहम (Jodie Grinham) ने महिला कंपाउंड आर्चरी इवेंट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में 142-141 के स्कोर से जीत हासिल की।
31 साल की ग्रिनहम, जिनकी बाएं हाथ में विकलांगता है और कुछ अंग अंगूठे के आधे हिस्से के साथ गायब हैं। उन्होंने फिर भी अपने दाहिनी हाथ से निशाना लगाया। वह ब्रॉन्ड मेडल जीतने के साथ ही आर्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं, जो सोमवार यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस इवेंट में उनका सामना तीरंदाज नाथन मैक्वीन से होगा।
28 हफ्तों की गर्भवस्था के बावजूद पदक जीतने के बाद ग्रिनहम ने कहा कि जब वह आर्चरी इवेंट में निशाना लगा रही थी, तो पेट के अंदर बच्चे ने किक मारना बंद नहीं किया है। ऐसा लगता है जैसे बच्चा पूछ रहा हो, मम्मी आप क्या कर रही हैं? लेकिन यह मेरे पेट में मौजूद सपोर्ट बबल की एक प्यारी याद दिलाता है। मुझे खुद पर बहुत गर्व है, मैंने कठिनाइयों का सामना किया है और यह आसान नहीं रहा है। लेकिन मैं स्वस्थ हूं और बच्चा भी स्वस्थ है। मुझे पता था कि मैं प्रतिस्पर्धा कर सकती हूं और अच्छा कर सकती हूं।
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...