Home: व्‍यापार व्‍यापार
अगस्त माह में 10 फीसद बढ़ा जीएसटी संग्रह, कुल कलेक्शन 1.74 लाख करोड़

अगस्त माह में 10 फीसद बढ़ा जीएसटी संग्रह, कुल कलेक्शन 1.74 लाख करोड़

व्‍यापार | व्‍यापार | 9/2/2024, 5:31 AM | Ground Zero Official

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन कुल 1.74 लाख करोड़ रुपये का रहा है और ये 10 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है. रेवेन्यू रिपोर्ट के मुताबिक बीते महीने अगस्त में जोरदार जीएसटी कलेक्शन रहा है और जीएसटी कलेक्शन का ये डेटा सभी क्षेत्रों में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स की बढ़त दिखा रहा है. जीएसटी कलेक्शन में सेंट्रल जीएसटी (CGST), स्टेट जीएसटी (SGST) और इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST) शामिल है.

GST कलेक्शन में अच्छा इजाफा होने से सरकार की बढ़ी कमाई

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 1,74,962 करोड़ रुपये पर रहा है यानी 1.74 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह सरकार को मिला है. वहीं अगस्त 2023 में ये आंकड़ा 1,59,069 करोड़ रुपये पर था यानी 1.59 लाख करोड़ रुपये पर रहा था.

इस साल का अभी तक का जीएसटी रेवेन्यू (YTD) देखें तो इस साल के जनवरी-अगस्त के दौरान अभी तक 9,13,855 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन मिल चुका है, ये 10.1 फीसदी की बढ़ोतरी है जबकि पिछले साल के अगस्त तक सरकार को कुल 8,29,796 करोड़ रुपये की कमाई जीएसटी कलेक्शन के जरिए हुई थी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या दक्षिणी राज्य कर्नाटक, पश्चिम में महाराष्ट्र से लेकर पूर्व में असम तक राज्यों का जीएसटी कलेक्शन दिखाता है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

राज्यों का जीएसटी रेवेन्यू कितना बढ़ा या घटा है- वो यहां देखें

(देखें Table 1) 

राज्य/UT का नामअगस्त 2023अगस्त 2024कुल बढ़त (प्रतिशत में)
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 21 27 29%
कर्नाटक  11,11612,34411%
गोवा 5095314%
लक्षद्वीप   32-44%
केरल 2,3062,5119%
तमिलनाडु   9,47510,1817%
पुडुचेरी   2312341%
तेलंगाना 4,3934,569 4%
आंध्र प्रदेश  3,4793,298-5%
लद्दाख273323%
गुजरात  9,76510,3446%
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 3253201%
मध्य प्रदेश 3,0643,43812%
जम्मू और कश्मीर 523 569 9%
हिमाचल प्रदेश   72582714%
पंजाब  18131936 7%
चंडीगढ़ 19224427%
उत्तराखंड 135313510%
हरियाणा  7,6668,62312%
दिल्ली   4,6205,63522%
राजस्थान 3,6263,8205%
उत्तर प्रदेश   7,4688,26911%
बिहार  1,3791,4918%
सिक्किम  3193262%
अरुणाचल प्रदेश   8274-10%
नागालैंड 5142-18%
मणिपुर  405638%
मिजोरम 32 28 -13%
त्रिपुरा7885 9%
मेघालय 189155-18%
असम  1,1481,35318%
पश्चिम बंगाल 4,8005,0776%
झारखंड 2,7212,8505%
ओडिशा  4,4084,87811%
छत्तीसगढ़  2,8962,611-10%
अन्य क्षेत्र  184 1998%
केंद्र क्षेत्राधिकार 19328849%
कुल योग1,14,5031,24,9869%


टेबल 1 में दिए गए डेटा में गुड्स इंपोर्ट का जीएसटी शामिल नहीं

राज्यों का प्री-पोस्ट SGST का आंकड़ा दिखाता है अच्छी बढ़त

राज्यों/यूनियन टेरेटरी के साथ अगस्त 2024 तक सेटल किए गए आंकड़ों को देखें तो इसमें राज्यों का कुल IGST का SGST हिस्सा बढ़ा है. ये अगस्त 2023 में 194,949 करोड़ रुपये से बढ़कर अगस्त 2024 में 213,219 करोड़ रुपये हो गया है. ये प्री-सैटलमेंट एसजीएसटी साल दर साल आधार पर 9 फीसदी का इजाफा दिखाता है. जबकि पोस्ट-सेटलमेंट एसजीएसटी 57,542 करोड़ रुपये से बढ़कर 395,867 करोड़ रुपये हो गया है. इस तरह सालाना आधार पर इसमें 11 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है.

LATEST