Ex हसबैंड हार्दिक पांड्या के जैस्मिन वालिया को डेट करने के रूमर्स के बीच मुंबई लौटीं नताशा स्टेनकोविक, शेयर की पहली पोस्ट
फिल्म जगत | फिल्म जगत | 9/2/2024, 5:45 AM | Ground Zero Official
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ यानी सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इंडिया वापस आ गई हैं। नताशा ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ इस खबर को शेयर किया है। कुछ ही देर पहले नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शोयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि हैलो मुंबई।
फैंस की बढ़ी धड़कन
गौरतलब है कि जैसे ही फैंस ने नताशा के इस पोस्ट को देखा तो हर किसी के दिल की धड़कन बढ़ गई। एक्ट्रेस का यूं अचानक मुंबई आना किस ओर संकेत कर रहा है, अभी इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। हालांकि एक तरफ लोग नताशा के वापस आने से खुश भी हैं।
इंडिया वापस आईं एक्ट्रेस
इतना ही नहीं बल्कि इसके पहले नताशा ने एक पोस्ट और शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने फ्लाइट में बैठे हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी। साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने दिल का इमोजी बनाया था। नताशा के इस पोस्ट को देखकर भी लोगों के मन में सवाल उठ रहे थे कि एक्ट्रेस कहां जा रही हैं। हालांकि, अब साफ हो गया है कि नताशा का ये पोस्ट इंडिया आने के लिए था।
अगस्त्य नहीं आया नजर
नताशा के लेटेस्ट पोस्ट में उनका बेटा अगस्त्य नजर नहीं आया है। अब इसके बारे में कहना मुश्किल है कि एक्ट्रेस अगस्त्य को साथ लाई हैं या नहीं। हालांकि अब नताशा के इंडिया वापस आने पर हार्दिक का क्या रिएक्शन होगा? ये देखने वाली बात होगी।
सर्बिया चली गई थी नताशा
गौरतलब है कि नताशा कुछ दिन पहले अपने मायके सर्बिया गई थी। एक्ट्रेस ने वहां जाते ही हार्दिक से अलग होने का ऐलान कर दिया था। साथ ही हार्दिक ने भी इसकी अनाउंसमेंट कर दी थी। दोनों का कहना था कि दोनों आपसी सहमति से अलग हुए हैं।
LATEST
रिटायर्ड IAS के घर से करोड़ों के हीरे-जवाहरात मिले, काली कमाई से संपत्ति देख ईडी ...
रिटायर्ड IAS के घर से करोड़ों के हीरे-जवाहरात मिले, काली कमाई से संपत्ति देख ईडी ...
आखिर क्यों की गई थी सूरजमान की हत्या? गैंगस्टर कपिल की गर्लफ्रेंड काजल का बड़ा खु...
Noida में दबंगों ने की JP Hospital के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट, महिला स्टाफ को...
रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल, पहुंची वन...
यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी, अब एक आइपीएस व सात पीपीएस अधिकारियों का ट्रांस...
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी, लैब रिपोर्ट में खुलासा; फिश ऑयल मि...
ऋषभ पंत को डेट करने की अफवाह पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बात...