नोएडा में 4 माह की गर्भवती महिला से गैंगरेप, अपहरण कर 3 लोगों ने चलती कार में लूटी आबरू
नोएडा | क्राइम | 9/2/2024, 11:55 AM | Ground Zero Official
नोएडा। सेक्टर-63 की एक कंपनी में काम करने वाली गर्भवती युवती से ठेकेदार ने अपने दो साथियों के मिलकर चलती कार में दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सेक्टर-63 थाने में शिकायत के बाद दिल्ली सनलाइट कॉलोनी थाने में शिकायत की थी। वहां से मुकदमा ट्रांसफर होकर सेक्टर-63 थाने में आया है।
पीड़िता ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह खोड़ा में अपने मित्र के साथ सहसंबंध में रहती हैं और गर्भवती हैं। वह सेक्टर-63 की एक कंपनी में करीब एक साल से काम कर रही हैं। कंपनी में समीर नाम का ठेकेदार भी है।
कंपनी में काम करने वाले शख्स की थी तबीयत खराब
पीड़िता ने बताया कि जुलाई माह में कंपनी में काम करने वाले अंकल की तबीयत खराब चल रही थी। तीन जुलाई को समीर ने उनको देखने के लिए बुलाया और बुलेट बाइक से अंकल के हाल-चाल पूछने चलने के लिए ले गया। समीर खोड़ा ले गया और वहां से गाड़ी से आगे चलने के लिए बोला।
बेहोश करके किया दुष्कर्म
सफेद रंग की कार में पहले से दो लोग मौजूद थे। उनमें से एक सतेंद्र था। गाड़ी में समीर ने पीड़िता को कोल्ड ड्र्रिंक पिला दी। आरोप है कि पीड़िता से बेहोशी की हालत में तीनों ने एक-एक करके गलत काम किया। पीड़िता को थोड़ा-थोड़ा होश आने पर गर्भवती बताने पर भी फिर से जबरदस्ती करते हुए गलत काम किया। होश में आने पर तीनों ने पीड़िता को घर पर छोड़ दिया।
दिल्ली में कराया मेडिकल
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद शिकायत सेक्टर-63 थाना पुलिस से की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद सराये काले खां थाना पुलिस और फिर सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस से की। चार जुलाई को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़िता से पूछताछ की।
पीड़िता ने एम्स अस्पताल में अपना मेडिकल कराया। जांच में पाया गया कि घटनास्थल सेक्टर-63 थाना क्षेत्र का है। दिल्ली पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर सेक्टर-63 थाने में भिजवा दी।
थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दिल्ली से ट्रांसफर होकर आया है। प्राथमिक जांच में घटनास्थल दिल्ली का ही है। पीड़िता के रविवार को 161 के बयान दर्ज कराए गए तो पीड़िता ने अपने साथ घटना होने से इनकार किया। सोमवार को न्यायालय में पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए जाएंगे।
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...