Home: ग्रेटर नोएडा क्राइम
नोएडा पुलिस ने 25 से ज्यादा स्नेचिंग के मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने 25 से ज्यादा स्नेचिंग के मामलों में वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा | क्राइम | 9/4/2024, 1:17 PM | Ground Zero Official

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में मोबाइल स्नैचिंग की घटना बढ़ती जा रही है। इस बीच नोएडा पुलिस ने भी अपराधियों पर लगातार नकेल कसना शुरू कर दी है। पुलिस इन मोबाइल और चेन स्नैचरों पर अपनी नजर बनाए हुए है। वहीं बुधवार को मोबाइल स्नैचर और नोएडा पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इस मुठभेड़ में एक स्नैचर के पैर में गोली लगी है।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 63 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक मोबाइल स्नैचर के पैर में गोली लगी, जिसके वजह से वह लगंड़ा हो गया। इसके बाद नोएडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी के पास से 6 मोबाइल, हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस ने घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है इस शातिर लुटेरे पर 2 दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। बीते दिनों एक महिला पत्रकार से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है।

2 बदमाशों के साथ भी हुई थी मुठभेड़

आपको बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति दिखे। जब उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और तेज रफ्तार से वैभव हैरीटेज की ओर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति ने रोड के किनारे बने पार्क के पास पुलिस पर फायर किया। इस बीच सचिन कुमार और गौरव गौतम कै पैर में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में ही नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया। 

LATEST