नोएडा के पर्यटकों का वाहन मैगी प्वाइंट के पास खाई में गिरा, छह लोग थे सवार, दो की मौत
उत्तराखण्ड | क्राइम | 9/13/2024, 10:35 AM | Ground Zero Official
मसूरी मार्ग पर स्थित मशहूर मैगी प्वाइंट के पास शुक्रवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. यह दुर्घटना नोएडा से मसूरी की यात्रा पर आए पर्यटकों के वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने के कारण हुई. इस हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं.सुबह करीब 9 बजे, जब पर्यटकों का वाहन मैगी प्वाइंट के नजदीक पहुंचा, अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया. वाहन तेजी से सड़क से नीचे खाई में गिर गया. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने सहायता के लिए सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य प्रारंभ किया.
शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने पुष्टि की कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. वाहन में कुल छह पर्यटक सवार थे, जिनमें से दो की मौत हो गई और चार अन्य को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही
इस दुखद घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और यातायात सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की योजना बनाई जा रही है. प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित ड्राइविंग करने की अपील की है. यह हादसा मसूरी की यात्रा पर आए पर्यटकों के लिए एक बड़े झटके के रूप में आया है. स्थानीय प्रशासन, बचाव दल, और चिकित्सा सेवाएं इस समय राहत कार्य में व्यस्त हैं. हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और हम घायल पर्यटकों की शीघ्र स्वस्थता की कामना करते हैं.
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...