अंतिम संस्कार से लौट रहा वाहन दुर्घटना का शिकार, उड़े परखच्चे; तीन की मौत
उत्तराखण्ड | क्राइम | 9/14/2024, 11:02 AM | Ground Zero Official
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां लमगड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग पर सुवाखान के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में कुल पांच लोग सवार थे। मृतकों में वाहन चालक और दो महिलाएं शामिल हैं। हादसे के शिकार लोग पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शव बरामद करने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक हादसा रात करीब 10 का है। वैगनार कार संख्या यूके 05टीए 4577 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही थी कि लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के बीच अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण, थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरु किया। बारिश के चलते रेस्क्यू कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसलिए रात घंटों रेस्क्यू कार्य चला। काफी मशक्कत के बाद घायल 02 युवकों व 01 बच्चे को खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा भेजा गया। वाहन में शामिल एक महिला व एक युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शवों को भी खाई से निकाल लिया गया। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान चालक की भी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया रोड के अचानक धंसने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है। जिस जगह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां रोड धंसी हुई थी।
हादसे के मृतकों की सूची
1- चालक प्रेम कुमार पुत्र हरीश राम (35) निवासी ग्राम डोबरा, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
2- सुनीता देवी पत्नी रवि लाल (33) निवासी वार्ड नंबर 06, कुमौड़ पिथौरागढ़।
3- कु. रजनी पुत्री रविन्द्र कुमार (23) निवासी ग्राम पैकटिया, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
हादसे में घायलों का विवरण
1- आशीष कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार (19) ग्राम पैकटिया, पोस्ट बीसा बजेड़, जाजरदेवल, पिथौरागढ़।
2- आरुष कुमार पुत्र रवि लाल (7) निवासी वार्ड नंबर 06, कुमौड़, पिथौरागढ़।
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...