संभल में पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 4 की मौत; 5 घायल
उत्तर प्रदेश | क्राइम | 9/16/2024, 5:23 AM | Ground Zero Official
संभल में रजपुरा थाना क्षेत्र के गंवा अनूपशहर मार्ग पर दीपपुर डांडा के पास सोमवार सुबह भीषण हादसा हुआ। सड़क किनारे बैठे नौ लोगों को बेकाबू पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें दो सगे भाइयों समेत चार की मौके पर मौत हो गई। जबकि घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग पहुंच गए। देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों को देख चीख पुकार मच गई।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही घायलों को अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया। सूचना पर एएसपी अनुकृति शर्मा भी पहुंच गई और लोगों से वार्ता कर रही है। इधर, लोगों ने पिकअप को चालक समेत पकड़ कर पुलिस को दे दिया। इस बीच चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने फिर से उसे पकड़ लिया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
रजपुरा थाना क्षेत्र के भोपतपुर की मढैय्या गांव निवासी ओम प्रकाश पुत्र अतर सिंह, गंगा प्रसाद पुत्र भाय सिंह, निरंजन पुत्र पन्ना लला, जमुना सिंह पुत्र भाय सिंह, अवधेश पुत्र निरंजन, लीलाधर पुत्र भादराम, धारामल पुत्र अमर सिंह, ओमपाल पुत्र प्रेमपाल, पूरन पुत्र सूखाराम दीपपुर डांडा के पास गंगा किनारे बैठ कर पानी की स्थिति देख रहे थे। वह आए दिन वहां सुबह के समय बैठते हैं। सोमवार को भी वह सुबह सभी लोग बैठे थे। तभी गवां की ओर से आ रहे बेकाबू पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। जिसमें लीलाधर, धारामल, ओमपाल व प्रेमपाल की मौके पर मौत हो गई। घायलों को सीएचसी रजपुरा में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया है। सूचना पर पहुंची एएसपी अनुकृति शर्मा लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। घटना से भोपतपुर गांव में कोहराम मचा हुआ है।
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...