Home: फिल्म जगत फिल्म जगत
Shah Rukh Khan को करण जौहर की फिल्म में करना पड़ा था शर्मिंदगी का सामना, वीडियो हुआ वायरल

Shah Rukh Khan को करण जौहर की फिल्म में करना पड़ा था शर्मिंदगी का सामना, वीडियो हुआ वायरल

फिल्म जगत | फिल्म जगत | 9/22/2024, 4:47 AM | Ground Zero Official

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने 90 के दशक में तो अपनी फिल्मों और रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीता ही. लेकिन अब वह अपने नए अवतार में भी फैंस का दिल जीत रहे हैं, जो कि जवान और पठान में देखने को मिला. इसी बीच किंग खान ने 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के दौरान का अपना एक शर्मिंदगी भरा अनुभव शेयर किया, जिसका डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की 'कुछ कुछ होता है' के सेट से एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया.

वीडियो में शाहरुख खान को फिल्म के कुछ शर्मिंदगी भरे पलों के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है और उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्होंने जो कॉस्ट्यूम पहने हैं, वे उनके लिए बेहद ही शर्मिंदगी भरे पल थे. उन्होंने फिल्म में राहुल खन्ना के किरदार के लिए उन्हें पहनने के लिए मजबूर किए गए टाइट टी-शर्ट और जींस के बारे में बात की. फिल्‍म के एक सीन को लेकर शाहरुख खान ने बताया कि फिल्म में उन्होंने अनजाने में एक बास्केट में गोल कर दिया. यह बेहद खास पल था. 

करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है' के दिनों को याद करते हुए एक नोट लिखा, '' शाहरुख खान ने 'कुछ कुछ होता है' में जो भी पहना है वह आज भी फैशन के लिहाज से संबंधित है. बेल्ट बैग... ओवरसाइज़्ड हुडीज़... ग्रैफ़िटी जींस... और भी बहुत कुछ असहज होते हुए उन्‍होंने पहना. मुझे याद है कि फिल्‍म में बास्केटबॉल सीक्वेंस के दौरान मैं बार-बार इसे "गोल" कह रहा था, लेकिन भाई ने मुझे समझाया कि यह "बास्केट" कहलाता है. मुझे समझने में थोड़ा समय लगा. 

गौरतलब है कि 'कुछ कुछ होता है' में काजोल, रानी मुखर्जी और सलमान खान भी मुख्य भूमिकाओं में थे, जिसमें सना सईद ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्‍म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का 46वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया था. फिल्‍म 'कुछ कुछ होता है' करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली फि‍ल्म थी, और वहीं यह शाहरुख और निर्देशक के बीच पहला सहयोग भी था।

LATEST