Home: उत्तराखण्ड सामान्य
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे दो पर्यटक, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गंगा में डूबे दो पर्यटक, सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तराखण्ड | सामान्य | 9/22/2024, 10:21 AM | Ground Zero Official

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से एक दुखद घटना सामने आ रही है। इसमें शिवपुरी के पास गंगा में नहाने के दौरान दिल्ली के दो युवक डूब गए है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची एसडीआरएफ की टीमें युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकेश की गंगा नदी में तेज बहाव की चपेट में आने से 2 युवक डूब गए है। बताया गया कि दिल्ली से 5 युवक ऋषिकेश घूमने आए हुए थे। इसी बीच पांचों युवक गंगा में नहाने के लिए उतर गए। इस दौरान नहाते समय इनमें से 2 युवक गंगा की तेज बहाव में आने से डूब गए। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीमें युवकों की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि गंगा में डूबने वाले युवकों की पहचान आकाश पुत्र इंद्रपाल व संदीप पुत्र गणेश निवासी ओखला न्यू दिल्ली के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त दोनों की उम्र 23 वर्ष बताई गई है।

LATEST