पापा मुझे छोड़ दो… 500 रुपये की चोरी के शक में पिता ने 10 साल के बच्चे को पीटा, हो गई मौत
उत्तर प्रदेश | क्राइम | 9/29/2024, 2:37 AM | Ground Zero Official
यूपी के गाजियाबाद के ट्योडी बिस्वा गांव में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां चोरी के संदेह में 10 वर्षीय लड़के को पिता और सौतेली मां ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की दादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, नौशाद (45) ने 500 रुपए चोरी करने के संदेह में अपने बेटे अहद की छड़ी से पिटाई कर दी. उसने उसे बुरी तरफ से मारा-पीटा, जिसकी वजह से उसकी हालत खराब हो गई. माना जा रहा है कि अहद की सौतेली मां रजिया (40) ने इस क्रूर हमले के लिए अपने पति को उकसाया था. आरोपी दंपति की शादी को पांच साल हो चुके हैं. उनकी एक बेटी भी है. अहद नौशाद की पहली पत्नी से पैदा हुआ था. अपनी दादी के साथ रहता था.
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अहद की सौतेली मां उसके साथ क्रूरता से पेश आती थी. शनिवार की सुबह जब नौशाद ने पाया कि उसकी जेब से 500 रुपए गायब हैं, तो रजिया ने अहद पर चोरी का आरोप लगाया. इसके बाद पिता भड़क गया. बेटे को एक कमरे में खींच लिया और उसे लकड़ी के डंडे से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के बाद पीड़ित बेहोश हो गया. इसके बाद दंपति उसे छोड़कर फरार हो गए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अहद की दादी की शिकायत के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनस) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. नौशाद और रजिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...