फिल्म 'देवरा' देखने के दौरान जूनियर एनटीआर के फैन की मौत, हार्ट अटैक से तोड़ा दम
फिल्म जगत | फिल्म जगत | 9/29/2024, 5:26 AM | Ground Zero Official
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा 27 दिसंबर को रिलीज हो गई है। फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में एक झटका देने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा देखते-देखते एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया था उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई
सिने जोश की रिपोर्ट के अनुसार वो शख्स फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान काफी खुश था और हर सीन्स में मजा लेकर तालियां बजा रहा था, तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वही द हिंदू की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उस शख्स की मौत थिएटर में दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस खबर को सुनकर जूनियर एनटीआर के फैंस को बंड़ा झटका लगा है। बता दें उस शख्स का परिवार को गहरा सदमा लगा है।
ये सितारे आए नजर
जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा को कोरटाला शिवा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म से जान्हवी कपूर साउथ में डेब्यू कर रही है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर दो रोल में नजर आ रहे हैं। वही सैफ अली खान इस फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर, सैफ अली खान के अलावा श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण और कलैयारासन भी नजर आ रहे हैं।
कितनी हुई फिल्म की कमाई
देवरा ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 140 करोड़ रुपये से अधिक की बंपर कमाई की है। Sacnilk.com के अनुसार फिल्म ने शुक्रवार को ₹ 77 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है। देवरा तेलुगु राज्य में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक बनी है। बता दें प्रभास की कल्कि ने पहले दिन 95 करोड़ का कलेक्शन किया था।
LATEST
प्रेस क्लब की पत्रिका "मुक्त स्वर" का भव्य विमोचन: पत्रकारिता, संस्कृति और सम्मा...
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर लुहारली टोल प्लाजा(GAEPL)पर सभी महिला ...
भव्य सुरक्षा रैली का आयोजन – गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे द्वारा...
वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में कैंप लगाकर विस्तृत जानकारी दी गई...
‘मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, माफ कर दीजिए’ पुजारी के बेटे की हत्या में शामिल आरोपी ...
KTR का मानहानि नोटिस, तेलंगाना मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए शब्द, चैतन्य-सामं...
गौतम अडानी की फ्लैगशिप कंपनी ने दो सब्सिडियरी कंपनियों का अडानी न्यू इंडस्ट्रीज ...
Jasprit Bumrah बने टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज, हमवतन खिलाड़ी को छोड़ा पीछे...