Home: ग्रेटर नोएडा क्राइम
सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर आएगा भारत, वजह भी आई सामने

सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर आएगा भारत, वजह भी आई सामने

ग्रेटर नोएडा | क्राइम | 4/27/2024, 2:54 AM | Ground Zero Official

सीमा हैदर और सचिन मीणा की मुसीबत अब बढ़ने जा रही हैं. दरअसल, सीमा हैदर का पति पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर जून में भारत आएगा. यूपी के गौतमबुद्ध नगर सूरजपुर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा सचिन मामले में सबूत साक्ष्य लेकर पाकिस्तान से भारत हाजिर होने का आदेश दिया है. कोर्ट ने गुलाम हैदर को तमाम सबूत और साक्ष्यों के साथ 10 जून 2024 को कोर्ट में पेश होने को कहा है.

भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने ‘आजतक’ से खास बातचीत में बताया कि गुलाम हैदर ने उनके जरिए कोर्ट में याचिका लगाई थी कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है, जबकि तमाम डॉक्यूमेंट में सीमा हैदर गुलाम हैदर की पत्नी है. वहीं, सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहा है. सीमा और सचिन के पति-पत्नी होने की बात लगातार उनके वकील एपी सिंह भी कर रहे हैं.

कोर्ट में डाली गई थी याचिका 

इन तीनों को गलत बताते हुए याचिका कोर्ट में डाली गई थी. याचिका का नोटिस तीनों को भिजवाने के बाद भी जवाब नहीं मिला. इस पर अब गौतमबुद्ध नगर नोएडा कोर्ट ने पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर को 10 जून को हाजिर होने को कहा है. गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक का दावा है कि तीनों को दो-दो साल की जेल हो सकती है.

भारत में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने जो मानहानि का दावा तीनों पर किया था, अब उसमें कार्रवाई आगे बढ़ रही है. अब ऐसे में मोमिन मलिक का दावा है कि कानूनी तौर पर सीमा, सचिन और उनके वकील को 2 साल की जेल भी हो सकती है.

इस सबूतों को लाएगा गुलाम हैदर 

वकील मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा के साथ शादी, सीमा द्वारा गुलाम हैदर का घर बेचने समेत तमाम सबूत लेकर हैदर भारत आएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब जल्द ही गुलाम हैदर वो सारे सबूत लेकर आएगा, जिनसे साबित होगा कि सीमा आखिर गुलाम हैदर की पत्नी है और दोनों का तलाक नहीं हुआ है. 

गुलाम हैदर कोर्ट के सामने सबूत पेश करेगा कि किस प्रकार से सीमा ने उनका मकान बेचा. यहां तक कि गुलाम हैदर विदेश में काम करने के दौरान भी सीमा हैदर को पैसे भेजता था. इसका सबूत भी अब गुलाम हैदर पाकिस्तान से लेकर जल्द कोर्ट में पेश करेगा. वकील मोमिन मलिक ने बताया कि जल्द ही गुलाम हैदर इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन को वीजा के लिए कागज भेजेंगा, ताकि उसे वीजा मिलने में आसानी हो. 

LATEST