Home: उत्तर प्रदेश सामान्य
जूता चुराई पर साली ने मांगा ज्यादा नेग, जीजा के इनकार पर जनाती-बाराती में युद्ध, खूब फेंकी कुर्सियां-मारपीट

जूता चुराई पर साली ने मांगा ज्यादा नेग, जीजा के इनकार पर जनाती-बाराती में युद्ध, खूब फेंकी कुर्सियां-मारपीट

उत्तर प्रदेश | सामान्य | 4/24/2024, 2:59 AM | Ground Zero Official

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही मंडप में दो बेटियों की शादी हो रही थी. दोनों की बारात आई हुई थीं. कार्यक्रम में उस वक्त बवाल मच गया. जब जूता चुराई की रस्म का नेग दिया जा रहा था. दो पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे. जिसमें 5 लोग घायल हो गए.

अमरोहा में शादी में जूते चुराई के नेग देने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं. शादी में हुई मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर लोगों को शांत कराया तब जाकर कार्यक्रम शांति से हो पाया. हालांकि, मामले में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया. मारपीट में घायल 5 लोगों का इलाज कराया गया.

नेग को लेकर हुई मारपीट

अमरोहा स्थित हसनपुर नगर के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह में जूते चुराई के रुपये देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. हसनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की दो बेटियों की रात को शादी हो रही थी. एक ही मैरिज हॉल में बरात आई हुई थी. दूल्हे के जूता चुराई के बाद नेग देने को लेकर बरात में आए कुछ लोगों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ हंगामा

बारातियों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फैंकी और जमकर मारपीट की. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. शादी समारोह के बाहर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की गई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मामला शांत कराया. सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

LATEST