Home: व्‍यापार व्‍यापार
एयर इंडिया के 'आसमान की रानी' की हो गई विदाई, भरी अपनी आखिरी उड़ान

एयर इंडिया के 'आसमान की रानी' की हो गई विदाई, भरी अपनी आखिरी उड़ान

व्‍यापार | व्‍यापार | 4/24/2024, 3:51 AM | Ground Zero Official

नई दिल्ली: आसमान की रानी कहे जाने वाले एयर इंडिया के जंबो जेट बोइंग 747 विमान ने मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को अपनी आखिरी उड़ान भरी। सुबह 10.47 बजे, एयर इंडिया के इस विशाल बोइंग 747 ने उड़ान भरी। विमान पहले बाईं ओर झुका और फिर दाईं ओर फिर आसमान में उड़ गया। यह कोई चिंता की बात नहीं थी, इस जंबो जेट ने 'विंग वेव' किया था। यह एक अत्यधिक कुशल पैंतरेबाज़ी है जिसे पायलट की अंतिम उड़ान या विमान के रिटायर होने को चिह्नित करने के लिए किया जाता है। एयर इंडिया अपने 4 आखिरी बचे बोइंग 747 विमानों को अलविदा कह रही है। इस विमान में कभी राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक सफर किया करते थे। यह देश में प्रतिष्ठित जंबो जेट के एक युग का अंत है। एयरलाइन ने सभी चार बोइंग 747-400 विमानों को एयरसेल को बेच दिया है, जो कि एक अमेरिकी मुख्यालय वाला आफ्टरमार्केट एयरक्राफ्ट ब्रोकर है। दरअसल अब इंडस्ट्री के ज्यादा ईंधन-कुशल विमानों की ओर बढ़ने की वजह से इन विमानों का संचालन जारी रखना अलाभकारी हो रहा था। बोइंग ने 53 साल के बाद पिछले साल वाइड-बॉडी एयरलाइनर का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

एक और विमान भरेगा उड़ान

सोमवार को चार जेट विमानों में से पहला विमान आगरा से मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुआ, जो उनका बेस था। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, एक और विमान जल्द ही उड़ान भरने की उम्मीद है, जबकि अन्य दो विमान उड़ान भरने लायक स्थिति में नहीं हैं और उनके पुर्जे अलग किए जाएंगे। एयर इंडिया ने जेट विमानों के निपटान के लिए यूके स्थित रीमार्केटिंग फर्म स्काईटेक एआईसी को नियुक्त किया था, जिनका 2022 में पंजीकरण रद्द कर दिया गया था। एविएशन पोर्टल एयरोटाइम के मुताबिक, चारों विमानों को साल 1993 और 1996 के बीच खरीदा गया था।

एयर इंडिया ने शेयर किया वीडियो

एयर इंडिया ने आगरा के पंख लहराने का एक वीडियो पोस्ट किया है, साथ ही संदेश दिया है: "आज, हम अपने आखिरी 'आसमान की रानी', B747 को मुंबई से रवाना होने वाले विमान को अलविदा कहते हैं। शानदार उड़ानों के युग के लिए आपका धन्यवाद। हम आपकी शानदार उपस्थिति को याद करेंगे।"

लंबा इतिहास

एयर इंडिया का B747 के साथ इतिहास अप्रैल 1971 से शुरू होता है। इसमें 16 फर्स्ट क्लास की सीटें और 40 बिज़नेस क्लास की सीटें थीं। इस लक्जरी विमान की पहली उड़ान 9 फरवरी 1969 में हुई थी। इसी विमान का एक वैरिएंट बोईंग वीसी-25 अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरफोर्स वन विमान बनता है। इस विमान को 3 लोग मिलकर उड़ाते हैं पहला कैप्टन, दूसरा फ्लाइट ऑफिसर और तीसरा फ्लाइट इंजीनियर।

LATEST